Why is Alsigarh waterfalls famous?

Why are Alsigarh waterfalls famous? It is about 2 waterfalls between hills near Alsigarh for best amusement experience in Udaipur during rainy season.

Why are Alsigarh waterfalls famous?

There are two main waterfalls in Alsigarh area, one of which is very famous because it is near the hills of Raita. A large number of tourists visiting Raita visit this waterfall.

It is not officially known by what name this waterfall is known, but at many places on the internet it is called Lavitra Waterfall.

The water flowing under the road turns into a waterfall at a short distance. During the rainy season, this waterfall starts flowing very fast.

Along with the people who visit the waterfall, there are also people who take photographs. The waterfall looks very beautiful when seen from above.

The water of the waterfall turns into a river further ahead. This river starts flowing in the shape of the English letter C at one place in the valley. This river flowing in the winding valley looks very attractive.

The second waterfall of Alsigarh is on the road towards Gorana ahead of Alsigarh lake. To reach this waterfall, one has to go down in the valley ahead of the lake. The waterfall comes after walking a little on the right side.

This waterfall is also very beautiful but very few people come here. Actually, very few people know about this waterfall and secondly, it is a bit difficult to come here.

To reach this waterfall, you have to take your vehicle down in a deep valley. Going down in the valley is a great adventure in itself.

अलसीगढ़ एरिया में दो मुख्य झरने हैं जिनमें से एक रायता की पहाड़ियों के पास होने की वजह से काफी प्रसिद्ध है। इस झरने पर रायता आने वाले टूरिस्ट काफी बड़ी संख्या में आते हैं।

इस झरने को किस नाम से जाना जाता है यह ऑफिशियली नहीं पता है लेकिन इंटरनेट पर कई जगह इसे लावित्रा वॉटरफॉल बताया जाता है।

सड़क के नीचे से बहता हुआ पानी थोड़ी दूरी पर एक झरने में बदल जाता है। बारिश के मौसम में यह झरना काफी तेजी से बहने लग जाता है।

झरने पर घूमने वालों के साथ फोटोग्राफी करने वालों की भी मौजूदगी रहती है। ऊपर से देखने पर झरना बड़ा खूबसूरत नजर आता है।

झरने का पानी आगे जाकर एक नदी में बदल जाता है। यह नदी घाटी में एक जगह अंग्रेजी के सी (C) लेटर की शेप में बहने लगती है। घुमावदार घाटी में बहती यह नदी बड़ी आकर्षक लगती है।

अलसीगढ़ का दूसरा झरना अलसीगढ़ झील के आगे गोराणा की तरफ जाने वाली रोड़ पर है। इस झरने तक जाने के लिए झील से आगे घाटी में नीचे उतरना पड़ता है। नीचे राइट साइड में थोड़ा पैदल चलने पर झरना आ जाता है।

यह झरना भी काफी सुंदर है लेकिन यहाँ पर काफी कम लोग आते हैं। दरअसल एक तो इस झरने का बहुत कम लोगों को पता है और दूसरा यहाँ आना थोड़ा सा मुश्किल है।

इस झरने तक आने के लिए आपको अपना वाहन एक गहरी घाटी में नीचे उतारना पड़ता है। घाटी में नीचे उतरना अपने आप में एक शानदार एडवेंचर है।


Author

Ramesh Sharma {M Pharm, MSc (Computer Science), PGDCA, MA (History), CHMS}

Connect With Us on Social Media

Subscribe to our YouTube channel

Disclaimer

The information given in this article has been taken from various online and offline sources, whose accuracy and reliability is not guaranteed. Readers should take this information for educational purpose only. Apart from this, the responsibility for any use of it will be on the user himself.
रमेश शर्मा

मेरा नाम रमेश शर्मा है। मैं एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हूँ। मेरी क्वालिफिकेशन M Pharm (Pharmaceutics), MSc (Computer Science), MA (History), PGDCA और CHMS है। मुझे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखना, इनके इतिहास के बारे में जानना और प्रकृति के करीब रहना बहुत पसंद है। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं इनसे मिलने के लिए घर से निकल जाता हूँ। जिन धरोहरों को देखना मुझे पसंद है उनमें प्राचीन किले, महल, बावड़ियाँ, मंदिर, छतरियाँ, पहाड़, झील, नदियाँ आदि प्रमुख हैं। जिन धरोहरों को मैं देखता हूँ, उन्हें ब्लॉग और वीडियो के माध्यम से आप तक भी पहुँचाता हूँ ताकि आप भी मेरे अनुभव से थोड़ा बहुत लाभ उठा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post