यहाँ पर लें बोटिंग के साथ स्ट्रीट फूड का मजा - Sukhadia Circle Udaipur, इसमें उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल गार्डन और बोटिंग के बारे में जानकारी दी गई है।
{tocify} $title={Table of Contents}
यूँ तो उदयपुर में अनेक दर्शनीय स्थल मौजूद है लेकिन अगर आपने सुखाड़िया सर्किल को नहीं देखा तो समझ लीजिये कि आपकी उदयपुर की यात्रा अधूरी ही रह गई है।
सुखाडिया सर्किल देखने में कोई बहुत बड़ी जगह नहीं है लेकिन फिर भी पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। इसे आप उदयपुर की चौपाटी भी कह सकते हैं।
सुखाडिया सर्किल उदयपुर के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है जिसकी रेलवे स्टेशन से दूरी लगभग साढ़े चार किलोमीटर है। यहाँ से पास में ही सहेलियों की बाड़ी एवं फतेहसागर झील मौजूद है।
कहने को तो यह एक पार्क है लेकिन ये पार्क अपने आप में अनोखा है और मुख्य सड़क के बीचों बीच स्थित है। यह एक गोलाकार आकृति में बना हुआ घना हरा पार्क है जिसके अन्दर गोलाई लिए हुए एक छोटा तालाब स्थित है।
इस तालाब के बीचों बीच में लगभग 21 फीट ऊँचा फव्वारा स्थित है। यह फव्वारा तीन मंजिला यानि तीन तलों में बना हुआ है। गेहूँ की पकी हुई बाली (wheat-ear motif ) नुमा आकृति वाला यह फव्वारा समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
इस पार्क का निर्माण वर्ष 1968 में हुआ था एवं इसे पब्लिक के लिए वर्ष 1970 में खोल दिया गया था। पार्क का नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री उदयपुर निवासी मोहनलाल सुखाडिया के नाम पर रखा गया।
वर्तमान में यह पार्क सुखाड़िया सर्किल के नाम से काफी प्रसिद्ध है।
इस तालाब में बोटिंग का मजा अपने आप में काफी अनूठा है। बोटिंग के चार्जेज भी ज्यादा नहीं है। पर्यटक जब पेडल बोट में बैठकर इस तालाब में चारों तरफ चक्कर लगाते हैं तो इनके चेहरे खुशी से खिल उठते हैं।
बोटिंग के बाद में गार्डन में बैठकर इसकी हरियाली के साथ-साथ यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता को निहारने से मन खुशी से भर उठता है। बोटिंग के अलावा यहाँ पर ऊँट और घोड़े की सवारी भी एक प्रमुख आकर्षण है।
गार्डन के चारों तरफ जूस, चाट और फ़ास्ट फ़ूड की स्टाल और दुकाने स्थित है जहाँ पर खाने पीने का मजा लिया जा सकता है।
इस स्थान का आकर्षण बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी काफी है। अगर आप उदयपुर के भ्रमण पर जा रहे हैं तो आपको सुखाडिया सर्किल अवश्य देखना चाहिए।
सुखाड़िया सर्किल की मैप लोकेशन, Sukhadia Circle Ki Map Location
सुखाड़िया सर्किल की फोटो, Sukhadia Circle Ki Photos
लेखक
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}