मगरमच्छों के ऊपर से जिपलाइन का मजा - Baghdara Nature Park Udaipur, इसमें बाघदड़ा नेचर पार्क में घूमने की जगह, वन्यजीवों और एडवेंचरों के बारे बताया है।
{tocify} $title={Table of Contents}
क्या आप पर्यावरण और वन्यजीवों को करीब से देखना चाहते हैं, क्या आप इनके बीच में रात गुजारना चाहते हैं, क्या आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज पसंद करते हो, यदि हाँ, तो बाघदड़ा नेचर पार्क आपके लिए एक परफेक्ट जगह है।
बाघदड़ा नेचर पार्क में कौन कौन से वन्यजीव है?, Baghdara Nature Park Me Kaun Kaun Se Vanyajeev Hain?
यह जगह प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ लगभग 17 प्रकार के जंगली जानवरों के लिए मशहूर है। इन जंगली जानवरों में मगरमच्छ सबसे प्रमुख है।
मगरमच्छ के अलावा यहाँ पर तेंदुआ, नेवला, काली पूँछ का नेवला, बिज्जू, अजगर, स्टार कछुआ, खरगोश, साँप, मोर, उल्लू, गीदड़, रोजड़ा, नीलगाय, लंगूर, तीतर, बटेर आदि वन्यजीव भी मौजूद है।
बाघदड़ा नेचर पार्क लगभग 368।71 हैक्टेयर एरिये में फैला हुआ है। इसमें घूमने के लिए आपको अपना पर्सनल व्हीकल चाहिए क्योंकि पार्क में घूमने के लिए लगभग 10 किलोमीटर लम्बा रास्ता बना हुआ है।
इस लम्बे रास्ते पर आपको कई तरह के जीव जंतु घूमते हुए दिखाई दे सकते हैं जैसे कि साँप, अजगर, पैंथर आदि। जंगली जानवरों की मौजूदगी की वजह से घूमने के लिए अकेले ना जाकर ग्रुप में ही जाना चाहिए।
बाघदड़ा नेचर पार्क के मुख्य आकर्षण, Baghdara Nature Park Ke Mukhya Aakarshan
पार्क का सबसे मुख्य आकर्षण मैन गेट से लगभग दो-ढाई किलोमीटर की दूरी पर एक बड़ा तालाब है जिसमे 20 से ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं। ये मगरमच्छ अक्सर किनारों पर धूप सेकते हुए दिख जाते हैं। ज्यादातर मगरमच्छ पानी के अंदर ही रहते है।
तालाब के चारों तरफ पाँच व्यू प्वाइंट बने हुए है जहाँ से तालाब और आस पास की प्राकृतिक सुंदरता को शांति के साथ देखा और महसूस किया जा सकता है। यहाँ पर कई तरह के दुर्लभ पक्षी भी दिख जाते हैं।
तालाब के ऊपर से एक जिपलाइन भी गुजरती है। इस जिपलाइन की हालत देखने से लगता है कि अभी ये चालू हालत में नहीं है।
जिपलाइन तालाब के दूसरे छोर से शुरू होती है जिसके लिए पूरे तालाब के कई किलोमीटर लम्बा चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।
जिपलाइन के आलावा अन्य एडवेंचर्स के लिए पेड़ों पर झूले, मचान और ट्री वाक आदि बने हुए हैं लेकिन इनकी भी हालत ठीक नहीं है।
शुष्क पतझड़ी और काँटेदार पेड़ों की भरमार वाले इस जंगली पार्क में गोंदल, सालर, बेर, शीशम, खजूर, गूलर, पीपल, रोहण, चुरैल, कुमठ आदि कई प्रकार की वनस्पतियाँ मौजूद है।
बाघदड़ा नेचर पार्क में टेंट स्टे और कैम्पिंग, Baghdara Nature Park Men tent Stay Aur Camping
नेचर पार्क फारेस्ट डिपार्टमेंट के अंडर आता है लेकिन इसमें रात को रुकने के लिए जो ईको टैंट बने हुए हैं उन्हें एक प्राइवेट कंपनी संचालित करती है। ईको टैंट में रुकने के लिए अलग से टिकट लेनी पड़ती है।
पहले यहाँ पर बहुत काम संख्या में टूरिस्ट आते थे लेकिन वर्ष 2014 में यहाँ पर नाईट टूरिज्म शुरू करने के बाद पर्यटकों की आवक काफी बढ़ी है।
बाघदड़ा नेचर पार्क का इतिहास, Baghdara Nature Park Ka Itihas
अगर यहाँ के इतिहास की बात की जाये तो पुराने समय में यह एरिया महाराणाओं की शिकार स्थली थी जहाँ उदयपुर के महाराणा शिकार खेलने के लिए आया करते थे।
यहाँ पर आज भी शिकार के लिए जनानी और मर्दानी दो होदियाँ बनी हुई है। जनानी होदी से रानी शिकार किया करती थी।
हाल ही में केंद्र सरकार ने इस नेचर पार्क को मगरमच्छों के लिए रिजर्व कंजर्वेशन एरिया घोषित कर दिया है। अब तक यह पार्क सिर्फ रिजर्व फोरेस्ट था लेकिन कंजर्वेशन रिजर्व घोषित होने से अब यहाँ मानवीय गतिविधियाँ बंद हो जाएगी।
बाघदड़ा नेचर पार्क का टिकट मूल्य, Baghdara Nature Park Ka Ticket Mulya
नेचर पार्क में टिकट की कीमत ज्यादा नहीं है। यहाँ पर एक टिकट की प्राइस बीस रुपए है। विदेशी नागरिकों के लिए यह 160 रुपए है। टू व्हीलर के लिए 20 रूपए और कार के लिए 130 रूपए का टिकट लगता है।
बाघदड़ा नेचर पार्क के पास घूमने के पर्यटन स्थल, Baghdara Nature Park Ke Paas Ghumne Ki Jagah
यहाँ के नजदीकी टूरिस्ट प्लेसेस में गुप्तेश्वर महादेव, झामेश्वर महादेव, उदयसागर तालाब आदि प्रमुख है।
बाघदड़ा नेचर पार्क में कैसे जाएँ?, Baghdara Nature Park Kaise Jaye?
बाघदड़ा नेचर पार्क के मैन गेट की दूरी उदयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 18 किलोमीटर है। यहाँ पर आप बाइक या कार से जा सकते हैं।
अगर आप प्रकृति को करीब से देखना चाहते हैं, अगर आप वन्यजीवों के जीवन को महसूस करना चाहते हैं, अगर आप शहरी भागदौड़ से दूर शान्ति के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं तो आपको इस जगह जरूर जाना चाहिए।
बाघदड़ा नेचर पार्क मैप लोकेशन, Baghdara Nature Park Map Location
बाघदड़ा नेचर पार्क की फोटो , Baghdara Nature Park Ki Photos
लेखक
रमेश शर्मा {एम फार्म, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), पीजीडीसीए, एमए (इतिहास), सीएचएमएस}